उत्तराखंड में फिर बढ़ी गर्मी, मानसून की विदाई जल्द

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर थमते ही गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को देहरादून में तेज धूप और उमस भरी गर्मी महसूस की गई। यहाँ का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री बढ़कर 34.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पर फिर पेपर लीक का आरोप, देहरादून में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

 

अगले कुछ दिनों में मौसम रहेगा शुष्क

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है, जिसका सीधा असर तापमान में बढ़ोतरी के रूप में दिख रहा है। हालांकि, आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम शुष्क ही रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक में 'महक क्रांति' को मंजूरी, 6 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

कई राज्यों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड से भी मानसून की वापसी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने और बंधक बनाकर धमकी देने के आरोप में आठ लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad