सुन्नी सोशल फोरम का संगठन विस्तार: आसमां वारसी को बनाया गया प्रदेश मंत्री

खबर शेयर करें -

 

कासगंज: सुन्नी सोशल फोरम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजा रईस जी के दिशा-निर्देश में पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है।

इसी क्रम में, संगठन के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए, सुन्नी सोशल फोरम की जिला अध्यक्ष मोहतरमा आसमां वारसी को पदोन्नत कर प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

  • घोषणा: राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेर अली खान ने आसमां वारसी के नए पद की घोषणा की।

  • अपेक्षा: संगठन ने आसमां वारसी पर विश्वास जताते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि वह अपने पद की गरिमा का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगी और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाएँगी।

Ad