टाटा हैरियर EV ने बनाया रिकॉर्ड: लॉन्च के 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा बुकिंग!

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, और इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि लॉन्च के मात्र 24 घंटों के भीतर ही इसे 10,000 से अधिक बुकिंग्स मिल गईं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है!


 

शानदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस

 

Tata Harrier EV में कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहे हैं।

  • बैटरी पैक: इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं—65 kWh और 75 kWh
  • पावर और टॉर्क:
    • इसका RWD (रियर-व्हील ड्राइव) वैरिएंट 238 PS की पावर और 315 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • QWD (क्वाड-व्हील ड्राइव) ड्यूल मोटर वैरिएंट में फ्रंट मोटर से 158 PS और रियर मोटर से 238 PS की पावर के साथ कुल 504 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
यह भी पढ़ें 👉  बजाज ने लॉन्च की 2025 Dominar 250 और Dominar 400: बेहतर राइडिंग अनुभव के साथ कई नए फीचर्स

 

एडवांस्ड फीचर्स की लंबी फेहरिस्त

 

Tata Harrier EV को प्रीमियम और सुविधा संपन्न बनाने के लिए इसमें कई बेहतरीन सुविधाएँ जोड़ी गई हैं:

  • इंटीरियर: ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पावर्ड सीट्स।
  • टेक्नोलॉजी और इन्फोटेनमेंट: 36.9 सेमी QLED इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, कार प्ले, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट, 25 से ज्यादा ऐप के साथ आर्केड, चार साल के कनेक्टेड कार फीचर्स।
  • सेफ्टी और ड्राइविंग मोड्स: 22 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 540 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, E-iRVM (इलेक्ट्रॉनिक इनसाइड रियर व्यू मिरर), 6 टेरेन मोड्स (नॉर्मल, मड, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास, कस्टम मोड्स)।
  • अन्य सुविधाएँ: ड्यूल ज़ोन टेम्परेचर मोड्स, ऑटो पार्क सिस्टम, की-लेस एंट्री, फ़ोन एक्सेस एंट्री, इन-कार पेमेंट, रेंज पॉलीगॉन, V2L (व्हीकल-टू-लोड), V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल), पावर बॉस मोड, 502 से 999 लीटर तक का बूट स्पेस।
यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन 2025: जानिए कब है भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व और शुभ मुहूर्त

इन खूबियों के चलते ही यह इलेक्ट्रिक कार लोगों की पहली पसंद बन रही है। अगर आप एक दमदार और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो Tata Harrier EV आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 दिन से यमुनोत्री हाईवे बाधित, स्यानाचट्टी झील का जलस्तर घटा