टाटा ने लॉन्च कर दी जबरदस्त ई-साइकल, सिर्फ 1 रुपये में चलेगी 10 किमी, रेंज भी जबरदस्त

खबर शेयर करें -

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दिनों दिन ऑटोमोबाइल मार्केट पर अपना कब्जा जमाते जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर तो लोगों के बीच पॉपुलर हो ही रहे हैं लेकिन अब ई साइकिल के बाजार ने भी जोर पकड़ लिया है.

इसी के चलते अब बाजार में कई तरह की इलेक्ट्रिक साइकिल देखने को मिल रही हैं. ये सिटी राइड के लिए काफी बेहतर विकल्प भी हैं और किफायती भी. इसी को देखते हुए टाटा ने भी अपनी ई बाइक को लॉन्च कर दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  14 जुलाई 2025, सोमवार : आज ये लोग न लें रिस्क, शत्रु रहेंगे हावी, जानें 12 राशियों का राशिफल

यह इलेक्ट्रिक साइकल जीटा रेंज के तहत पेश की गई है. इस ई-बाइक को जीटा प्लस (Zeeta Plus E-bike) नाम दिया गया है. यह साइकल ट्रांसपोर्टेशन का रिलायबल, इकनॉमिकल और ईको फ्रेंडली ऑप्शन है.

कितनी है कीमत ?

इस बाइक को कंपनी ने 26,995 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है. यह इस साइकल का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी शुरूआती कुछ ग्राहकों को ही यह साइकल इस प्राइस पर मिलेगी. बाद में इस साइकल की कीमत 6,000 रुपये बढ़ जाएगी. इस साइकल को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी: आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट

बैटरी और पावर

इस साइकल में 36V-6Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका एनर्जी आउटपुट 216Wh है. इसमें अपने प्रेडेसेसर से ज्यादा पावरफुल बैटरी दी गई है. यह साइकल किसी भी टरेन पर आसानी से राइड कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 25km/h है. सिंगल चार्ज पर यह ई-साइकल 30 Km की दूरी तय कर सकती है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  14 जुलाई 2025, सोमवार : आज ये लोग न लें रिस्क, शत्रु रहेंगे हावी, जानें 12 राशियों का राशिफल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें