लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भटकता मिला किशोर, जीआरपी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा

खबर शेयर करें -

लालकुआं: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में भटक रहे एक किशोर को जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) ने परिजनों का पता नहीं चल पाने के कारण चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है। किशोर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एटा के समीपवर्ती क्षेत्र शोरों जी का रहने वाला है।

🔎 जीआरपी ने की पूछताछ

  • पहचान: लगभग 12 वर्षीय यह किशोर उत्तर प्रदेश के शोरों क्षेत्र के ग्राम गंगागढ़ का निवासी है।

  • पता चला: जीआरपी लालकुआं चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों, कांस्टेबल राजेश मेहरा और गणेश पांडे, की नज़र उस पर पड़ी। पूछताछ में पता चला कि बच्चा भटक कर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुँच गया है।

  • आगे की कार्रवाई: परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने के चलते पुलिस ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़े भाई, भाभी और माँ पर छोटे भाई की हत्या के प्रयास का आरोप, संक्रमण के चलते काटने पड़े दोनों हाथ

💬 ‘मोदी राज है डर काहे का’

महिला कल्याण विभाग हल्द्वानी से पहुँचे कुलदीप और ललित उक्त किशोर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुँचे।

  • चिकित्सकीय जांच: प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा ने बच्चे की चिकित्सकीय जांच की।

  • संवाद: डॉ. शर्मा ने बच्चे से बातचीत के दौरान पूछा कि “शोरों जी उत्तर प्रदेश से इतनी दूर उत्तराखंड आने में बेटा डर नहीं लगा?”

  • किशोर का जवाब: इस पर किशोर ने तपाक से जवाब दिया, “मोदी राज है डर काहे का।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा, शीत दिवस की स्थिति जारी - 3 दिन का येलो अलर्ट

किशोर की वाक्पटुता और आत्मविश्वास देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बाल कल्याण समिति (चाइल्ड हेल्पलाइन) के लोगों ने बताया कि अब इस बच्चे को वे अपने साथ रखेंगे और उसके घर का पता लगाकर जल्द ही परिजनों के सुपुर्द करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: तराई पूर्वी वन विभाग ने अवैध लकड़ी ले जा रहा ट्रैक्टर पकड़ा, चालक फरार