मोदी प्रेम में गोल्डी परिवार का अद्भुत समर्पण !70 किलो की प्रतिमा, 500 पन्नों की एल्बम और चांदी के सिक्को के साथ पी एम से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार

Amazing dedication of Goldie family in their love for Modi! Waiting to meet PM with a 70 kg statue, 500 pages album and silver coins

खबर शेयर करें -

पोती सानविका बोलीं – मोदी जी भगवान नहीं, पर भगवान से कम भी नहीं

राजू अनेजा,हल्द्वानी। नैनीताल जिले के सुप्रसिद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम और समर्पण वाकई मिसाल है। यही जुनून अब उनकी चार वर्षीय नन्हीं पोती सानविका अग्रवाल में भी देखने को मिल रहा है। सानविका प्रतिदिन भगवान से यही प्रार्थना करती है कि “भगवान जी हमें मोदी बाबा जी से मिलवा दो, उन्हें अपना गुल्लक देना है और खूब प्यार करना है।”

सानविका कहती है – “मोदी जी भगवान नहीं हैं, लेकिन भगवान से कम भी नहीं।”

70 किलो की मोदी प्रतिमा तैयार

मोदी जी के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए डॉ. गोल्डी ने जयपुर से 70 किलो वजनी पौने दो फीट ऊंची सुंदर प्रतिमा तैयार करवाई है, जो सोमवार को हल्द्वानी पहुंच चुकी है। उनका सपना है कि यह मूर्ति वे स्वयं प्रधानमंत्री को भेंट करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तेज बहाव में बही बोलेरो, एक युवक लापता; 2 लोगों को बचाया गया

500 पन्नों की एल्बम और चांदी के सिक्के

गोल्डी ने मोदी जी से जुड़ी स्मृतियों का अद्भुत संग्रह तैयार किया है।

  • चार विशाल एल्बम (500 पन्नों की) – जिनमें समाचार पत्रों की खबरें, विदेश यात्राओं के फोटो, अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वेक्षण रिपोर्ट और माता जी से जुड़े संस्मरण शामिल हैं।
  • विशेष सिक्के – आगरा और रतलाम से बनवाए गए मोदी जी की तस्वीर वाले शुद्ध चांदी के सिक्के
  • विशेष नोट संग्रह – प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर 1950 और आगामी 17 सितंबर 2025 की तिथि वाले नोटों का विशेष संकलन।
  • मोदी जी के लिए ₹200 का केसरिया नोट डिजाइन

उनकी पोती सानविका के पास भी मोदी जी की दो छोटी मूर्तियां हैं, जिन्हें वह खुद प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मानसून की बौछार जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

कविताएं और समर्पण

कवि हृदय डॉ. गोल्डी ने मोदी जी पर कई कविताएं भी लिखी हैं। उनका कहना है कि पूरा परिवार – धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल, सुपुत्र पंकज गोल्डी, बिटिया पायल, बहुरानी स्नेहा, पोता अक्षत – सभी मोदी जी के प्रखर प्रशंसक हैं।

सांसद अजय भट्ट से मुलाकात

इस क्रम में डॉ. गोल्डी ने सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष मधुकर श्रुतिय के साथ नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर अपनी इच्छा प्रकट की। सांसद भट्ट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि परिवार को मोदी जी से मुलाकात का अवसर मिल सके।

डॉ. गोल्डी का विश्वास है कि सांसद अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के सहयोग से उनका सपना अवश्य साकार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश: कर्ज से परेशान मां-बेटे ने गंगा में लगाई छलांग, मां लापता; बेटा हिरासत में

समाज सेवा और रिकॉर्ड की झलक

38 बार रक्तदान कर चुके और लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ. गोल्डी पहले ही लिम्का बुक, इंडिया बुक, यूपी बुक, यूके बुक और इंडिया स्टार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। सिक्कों व ऑटोग्राफ-फोटोग्राफ के संग्रह से लेकर समाज सेवा तक, उनकी पहचान बहुमुखी व्यक्तित्व की है।

सीएम धामी के लिए भी विशेष सिक्के

आज जब उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है, तो डॉ. गोल्डी ने उनके सम्मान में भी शुद्ध चांदी के सिक्के और जन्मदिवस की तिथि वाले नोट संग्रहित किए हैं।

 

Ad Ad Ad