एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, बताया उसे कितनी सीटें मिलेंगी

खबर शेयर करें -

कांग्रेस ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमानों को खारिज करते हुए शनिवार को दावा किया कि यह एग्जिट पोल उस व्यक्ति ने ‘मैनेज’ करवाएं हैं जिनका चार जून को ‘एग्जिट’ (विदा) होना तय है.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे तथा इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 सीट मिलेंगी.

लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जिस व्यक्ति का चार जून को एग्जिट होना तय है, उसने ये एग्जिट पोल्स मैनेज करवाए हैं. ‘इंडिया गठबंधन’ को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी – बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत.”

उन्होंने कहा, “निवर्तमान प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक निश्चिंत रह सकते हैं. ये सब मनोवैज्ञानिक खेल है, जिनमें उन्होंने महारत हासिल कर ली है, लेकिन वास्तविक परिणाम इनसे बहुत अलग होंगे. बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया.”

एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के आसार
सभी एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत मिला है. ‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ ने अपने सर्वेक्षण में राजग को 361-401 सीट मिलने की संभावना जताई है. उसका अनुमान है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को 131-166 सीट से संतोष करना पड़ेगा. एबीपी-सी वोटर’ ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 353-383 सीटें और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए 152-182 सीटों का अनुमान लगाया है.

‘टुडेज़ चाणक्य’ ने 2019 के चुनावों की तुलना में भाजपा और उसके गठबंधन के लिए कहीं अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. इसने भाजपा को 335 सीटें और राजग को 400 सीटें दी हैं. इसने विपक्षी गठबंधन को 107 सीटें दी हैं. ‘टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च’ के एग्जिट पोल ने राजग और इंडिया गठबंधन को क्रमश: 358 और 152 सीटें दी हैं. कई सर्वेक्षणकर्ताओं ने कहा कि राजग 2019 की अपनी 353 सीटों की संख्या को पार कर सकता है.