हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गन्ना केंद्र के पास स्थित लालमणि निवाड गांव में रविवार को एक घर में गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस को 64 वर्षीय कुंदन सिंह बोरा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उनके सिर में गोली लगी थी और घटनास्थल से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, मृतक के परिवार के सदस्य घर के दूसरे कमरे में थे। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। मृतक एक संपन्न किसान थे और उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से एक सरकारी नौकरी में है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें