लालकुआं : ट्रक में लकड़ी की लोडिंग करते समय अचानक ट्रक के ऊपर से नीचे गिर जाने पर ड्राइवर की मौत, गमगीन माहौल में स्थानीय कब्रिस्तान में किया अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां लालकुआं- रामपुररोड हल्द्वानी के बीच टांडा के जंगल में लकड़ी कटान के बाद वन विकास निगम के ठेकेदार द्वारा लकड़ी के गिल्टे उठवाने के दौरान ट्रक में लकड़ी की लोडिंग करते समय अचानक ट्रक के ऊपर से नीचे गिर जाने पर गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक जीशान खान को 2 दिन तक हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आज तड़के जीशान का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : युवक कॉलेज के क्लास रूम से परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र को ही लेकर भाग गया, आश्चर्यजनक घटना ने पूरे कॉलेज में हड़कंप

लालकुआं नगर के हाथीख़ाना संजयनगर निवासी ज़ीशान खांन उम्र 50 वर्ष अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को रोता बिलखता छोड़कर गया है, जीशान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

आज शाम गमगीन माहौल में जीशान का अंतिम संस्कार किया गया, परिजनों के अनुसार जीशान लकड़ी ठेकेदार मुख्तार अहमद के ठेके में ट्रक ड्राइवर था, आज दोपहर को मुक्तियार अहमद और पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हो गया। इसके बाद मृतक का गमगीन माहौल में स्थानीय कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया।