पिथौरागढ़ हादसे में पांचों मृतकों की हुई शिनाख्त, मृतकों में दुल्हन का सगा व चचेरा भाई भी, दुल्हन को ससुराल छोड़ने गए थे पांचों युवक

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ अल्मोड़ा की सीमा पर बहने वाली सरयू नदी में नहाने के दौरान मौत की आगोश में समाए युवकों में दुल्हन का सगा और चचेरा भाई भी शामिल है। जिससे दोनों परिवारों इस खुशी का माहौल मातम में बदल गया है, वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की बड़ी खबर, पिथौरागढ़ में नदी में नहाने के पांच युवकों की डूबकर मौत, देखें घटना स्थल का वीडियो और फ़ोटो

गत दिवस सेराघाट से एक बारात गणाई गंगोली के धौलियाइजर कूना गांव में गई थी। परंपरा के अनुसार दुल्हन के सगा व चचेरा भाई समेत तीन अन्य किशोर दुल्हन को छोड़ने के लिए उसके ससुराल गए थे। बुधवार की प्रातः पांचों शेराघाट रामपुर से लगभग आधा किमी दूर बहने वाली सरयू नदी में नहाने चले गए। नदी की गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण पांचों युवक डूबने लगे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवकों को रोते हुए देखा दोनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए नदी में उनकी तलाश शुरू की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वह आसपास के लोगों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर युवकों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान रवींद्र 15 वर्ष पुत्र गोकुल राम, साहिल 15 वर्ष पुत्र पूरन राम , मोहित 17 वर्ष पुत्र अशोक , राजेश 16 वर्ष पुत्र खीम राम , पीयूष 15 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी धौलियाइजर गांव कूना गणाई गंगोली के रूप में हुई। मृतकों में एक युवक दुल्हन के सगा और एक चचेरा भाई भी बताया जा रहा है। जबकि तीन अन्य युवक भी गांव के भी दुल्हन के भाई लगते हैं। पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इधर एक साथ 5 लोगों की मौत से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज

यह भी पढ़े- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन 14 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें