11 साल तक जिस लड़की को ढूंढा गली गली वह पड़ोस में मिली

खबर शेयर करें -

केरल: जिसको ढूंढा गली-गली वह घर के पिछवाड़े मिली, केरल के पल्लकड में यह कहावत चरितार्थ हुई है। यहां पर 11 साल पहले एक यवुती लापता हुई थी। गली लगी डूबने के बाद 11 साल बाद पता चला कि लड़की पड़ोस के घर में ही छुप कर रही थी।

यह भी पढ़े- 11 जून शुक्रवार से राहु केतु अगले 21 महीनों तक ये 5 राशियो पर रहेंगे मेहरबान

मामला केरल के पलक्कड़ के अयालपुर गांव का है। यहां से 2010 में 19 साल की सजीथा नाम की लड़की घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों समेत पुलिस ने लड़की की ढूंढ खोज के लिए गली गली की खाक छानी। जब वह नहीं मिली परिजन उम्मीद छोड़ चुके थे । तभी 11 साल बाद युवती का पता चल गया । वह अपने माता-पिता के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अपने प्रेमी रहमान के साथ 11 साल से रही थी।  11 साल तक घर के करीब रहने पर भी किसी को उसका पता नहीं चलने से हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: 5 जुलाई 2025, शनिवार : आज इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, जानें दैनिक राशिफल

ऐसे चला पता—-
11 साल तक छुप-छुप कर रहने से तंग आकर रहमान भी अपनी प्रेमिका से साथ मार्च 2021 में घर से लापता हो गया था। एक दिन रहमान के भाई ने उसे सड़क पर देख लिया और उससे घर चलने को कहा लेकिन रहमान घर नहीं गया। जिसके बाद रहमान के भाई की सूचना पर पुलिस रहमान को पुलिस स्टेशन ले आई। जहां पर रहमान ने 2010 से लेकर अब तक कि सारी बात बताई तो सब के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के लिए NDRF और ITBP की तैनाती, अमित शाह ने लिया उत्तराखंड के हालात का जायजा

11 साल तक ऐसे रहे दोनों—
सजीथा अपने और रहमान के परिवार वालों से छुपकर 11 सालों तक रहमान के घर में ही रही। रहमान के कमरे में न टॉयलेट है और न बाथरूम। घरवालों के सो जाने के बाद ही खिड़की से बाहर आना-जाना करती थी। टंग आकर मार्च में दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। फिलहाल कोर्ट ने दोनों को साथ रहने की अनुमति दे दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, 10 जुलाई तक जारी रहेगा मॉनसून का दौर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें