अवैध रूप से चल रही नकली दवा की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, उत्तराखंड सहित बाहरी राज्यों में होती थी नकली दवाओं की सप्लाई

Police busted an illegally running fake medicine factory. Fake medicines were supplied to outside states including Uttarakhand.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत विगत कुछ समय से प्राप्त हो रही सूचना कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत अवैध एंव स्पूयिस औषधियां जो काशीपुर से उत्तराखण्ड राज्य तथा अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही है कि शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश के कम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के कम में चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उप निरीक्षक विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उप निरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया।

पुलिस कार्यवाही पुलिस टीम के द्वारा काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एंव अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कटटे तथा दो नफर अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफ्तार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर एफआईआर औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सिंचाई नहर में मिला रिटायर्ड दरोगा का शव, हड़कंप

*गिरफ्तार अभियुक्त -*

1- अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष ।
2- रविकान्त पुत्र ओमपाल निवासी1 गली नम्बर 10 शिवपुरम कालोनी थाना गंगनहर रूडकी जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सर्पदंश से विवाहिता की मौत, तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी नहीं बची जान

*बरामदगी का विवरण-*

1- एक कार केद्रा रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881
2- अगमेंटीन 625 डुओ ( अमोक्सीसिल्लीन एंड पॉटेशियम क्लेवुलेनेट टेबलेट 140 बॉक्स
3- टेलमा एएम टेबलेट के प्रिंटेड कार्टन 430
4- टेलमा एच टेबलेट के प्रिंटेड कार्टन 220
5- एरेस्टो कम्पनी के हॉल मार्क विभिन्न रिटीरियों व पैकिंग में प्रयुक्त स्ट्रिप मशीन
6- अगमेंटीन के एक प्लास्टिक के कटटा में 7,000 हजार टैबलेट
7- दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम 7,000 हजार टैबलेट

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  तन्हा गुजारी सारी जिंदगी क्या पता आखिरी सफर भी तन्हा होगा ,जब अंतिम समय पर नसीब न हुआ अपनो का कांधा तो खाकी ने निभाया मानव धर्म

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें