डेंगू का कहर, सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, कमिश्नर को दी ये अहम जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। अकेले देहरादून में डेंगू के केस 500 को पार कर गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डेंगू से लड़ने के अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सचिव मुख्यमंत्री/गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय को सचिव स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फॉगिंग और अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे क्षेत्रों में लगातार सतर्कता अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को और गति दी जाए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा

सीएम के निर्देश पर डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पांडेय ने देहरादून नगर निगम सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने डेंगू से बचाव के लिए प्रत्येक वार्ड में दो शिफ्ट में कार्य करने के निर्देश नगर निगम को दिए।

उन्होंने कहा कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सुबह व शाम को प्रभावशाली लार्वा साइडल का छिड़काव किया जाय साथ ही प्रभावी रूप से फॉगिंग की जाय। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कोविड काल के दौरान प्रयोग में लाए गए बड़े टेक्टर फोगिंग मशीन से लार्वा साइडल का छिड़काव किया जाय तथा एक दिन में 20-25 वार्ड कवर करने के निर्देश दिए।। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में 10 से 15 फॉगिंग मशीनों से एक साथ फोगिंग की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

आयुक्त गढवाल मण्डल ने कहा कि डेगूं के प्रभावी नियंत्रण को लेकर लार्वा पनपने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए लार्वा नष्ट किया जाना अतिआवश्यक है। इसलिए लार्वा व फॉगिंग के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर त्परता से युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि जल भराव वाले स्थानों,नालियों,रास्ते के गड्ढे,निर्माणाधीन भवनों आदि स्थानों पर बनाएं गए गड्डो में भी छिड़काव किया जाय तथा रिस्पना व बिंदाल नदियों के ऐसे किनारे जहां गड्ढों में पानी इकट्ठा है और आदमी की पहुंच से दूर है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर ड्रोन से लार्वा साइडल का छिड़काव किया जाय ताकि लार्वा न पनप सके। आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को चेतावनी देते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा तथा प्रत्येक वार्ड में नष्ट किए गए लार्वा व फोगिंग की रिपोर्ट दैनिक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुक्त गढवल मण्डल श्री पांडेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में आने वाले डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का उचित ईलाज किया जाय।