WhatsApp पर मैसेज डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आसानी से हाइड होगी पर्सनल चैट, फॉलो करें ये स्टेप्स

खबर शेयर करें -

वॉट्सऐप पर किसी से भी चैटिंग करते समय हम कुछ ऐसी बातें करते हैं, जिसे लोग हमेशा सेव कर रखना चाहते हैं. इस बीच लोग गैर जरूरी मैसेज भी धीरे-धीरे डिलीट करते हैं. वहीं अगर कोई बहुत ज्यादा पर्सनल मैसेज हो तो इसे अन्य लोगों से छुपा कर रखने के लिए वॉट्सऐप में अलग से लॉक लगाकर रखते हैं. ऐसी स्थिति में लॉक खोलने के बाद कोई भी बहुत ही आसानी से सभी मैसेज पढ़ सकता है. हालांकि, अब आप इन पर्सनल मैसेज को हाइड कर सकते हैं.

मैसेज हाइड करने के बाद अगर आपको फोन किसी और व्यक्ति के हाथों में जाता भी है, तो वह मैसेज आपका कोई भी मैसेज नहींं देख सकेंगे. आप आसानी से मैसेज को हाइड कर सकते हैं अगर आप भी अपने मैसेज को छुपा कर रखना चाहते हैं, तो आप  नीचे बताई गई ट्रिक्स से इन्हें हाइड कर सकते हैं.

WhatsApp ऐसे करें मैसेज हाइड
1. वॉट्सऐप पर किसी भी पर्सनल मैसेज को हाइड करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें.2. अब आप जिस मैसेज या चैट को हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.3. इसके लिए थोड़ी देर तक उस नाम या नंबर के ऊपर फिंगर को टैप करके रखें.4. ऊपर की तरफ बॉक्स में तीर के निशान पर क्लिक कर दें.5. इस तरह आप किसी भी पर्सनल मैसेज या चैट को हाइड कर सकते हैं.6. इस फीचर को अधिकतर लोग Archive नाम से जानते हैं.

Archive चैट को वापस लाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
1. Archive मैसेज को वॉट्सऐप में वापस लाने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करें.2. इसके बाद चैट सेक्शन के ऊपर क्लिक कर सबसे ऊपर Archive पर क्लिक करें.3. इस लिस्ट में आपको सभी हाइड चैट देखने को मिल जाएंगे.4. इसे ऊपर होने की वजह से अधिकतर लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं.5. इसे सबसे नीचे करने के लिए Archive सेक्शन में 3 डॉट यानी ऑप्शन बटन के ऊपर क्लिक करें.6. इसके बाद Archive सेटिंग पर क्लिक कर keep chats Archives को ऑफ कर दें.