कांग्रेस का मिशन लोकसभा शुरू, पांचों सीट पर नियुक्त किए गए कॉर्डिनेटर, ये है प्लानिंग
उत्तराखंड में अब कांग्रेस ने भी मिशन लोकसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सबसे पहले पांचों लोकसभा सीटों पर कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। साफ है कि अब पार्टी के अंदर लोकसभा को लेकर हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस के सामने सबसे ज्यादा समस्या टिकट बंटवारे को लेकर खड़ी हो सकती है। फिलहाल कोर्डिनेटर बनाकर पार्टी ने साफ कर दिया कि ये सीनियर नेता टिकट चयन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि ये माना जा रहा है कि ये चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उत्तराखंड में कांग्रेस ने लोकसभा की पांच सीटों पर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी है। मंत्री प्रसाद नैथानी को टिहरी गढ़वाल सीट और गणेश गोदियाल को हरिद्वार लोकसभा सीट का कॉर्डिनेटर बनाया गया है। अल्मोड़ा सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक जीतराम और गढ़वाल सीट की विक्रम सिंह नेगी को नैनीताल यूएसनगर सीट पर गोविंद कुंजवाल को कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
बता दें कि इनमें से गणेश गोदियाल गढ़वाल सीट जबकि विक्रम सिंह नेगी टिहरी सीट से दावेदार भी माने जा रहे थे। ऐसे में क्या अब ये हाईकमान के सामने अपनी दावेदारी रखेंगे। ये कहना मुश्किल है। कांग्रेस में इस समय लोकसभा की दावेदारी को लेकर सियासत गरमा हुई है।
हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह ने दावा ठोक कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। टिहरी सीट पर पार्टी के पास प्रीतम सिंह के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं माने जा रहे हैं।
गढ़वाल सीट पर मनीष खंडूरी और नैनीताल सीट पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को दावेदार माना जा रहा है। अल्मोड़ा सीट सुरक्षित होने की वजह से प्रदीप टम्टा की ही दोवदारी मानी जा रही है। हालांकि अभी कई ऐसे दावेदार हैं जो खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है। जिसके बाद कुछ चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें