उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से गैरसैंण में, 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश

खबर शेयर करें -

गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार, 19 अगस्त से गैरसैंण में शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन सरकार 5,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट और कुल नौ विधेयक पेश करेगी। यह बजट मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे के विकास और नई योजनाओं के लिए होगा।


 

कांग्रेस घेराव की तैयारी में

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से गैरसैंण में, आपदा प्रबंधन रहेगा मुख्य मुद्दा

विपक्षी दल कांग्रेस ने नैनीताल अपहरण कांड और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक संगठन भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे:

  • यूकेडी (UKD): 19 अगस्त को गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।
  • किसान मोर्चा: सभी 70 विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।
  • कांग्रेस: 20 अगस्त को चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर: झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

सत्र के मद्देनजर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेहलचौंरी और मालसी में अस्थायी जेलों की व्यवस्था की गई है। बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि आपदा से जूझ रहे राज्य को सरकार से उम्मीद है कि वह इन मुश्किल हालात में कैसे काम कर रही है, इस पर ध्यान देगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत: स्टेट हाईवे पर भूस्खलन, पेट्रोल पंप का कार्यालय ध्वस्त, कर्मचारी बाल-बाल बचा
Ad Ad Ad