मां का टोकना पसंद नहीं था. हत्या कर लाश के 5 टुकड़े किए, 40 बोतल एयर फ्रेशनर से मिटाई बदबू

खबर शेयर करें -

मुम्बई : सगी मां की हत्या कर शव के पांच टुकड़े करने वाली बेटी ने मुंबई पुलिसकी पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

उसने बताया है कि उसकी मां बिना बात के टोकाटाकी करती थी. इससे वह परेशान हो गई. वहीं जब उसकी मां की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई तो आरोप लगने के डर से उसने मां के शव के पांच टुकड़े किए. मुंबई के लालबाग चॉल में रहने वाली आरोपी बेटी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि दो महीने तक शव के टुकड़े घर में रखने से बदबू उठने लगी थी.

ऐसे में इस बदबू को खत्म करने के लिए उसने चाय की पत्ती, फिनायल और करीब 40 बोतल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल किया. मामले का खुलासा होने के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए वह फिलहाल सोमवार तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. आरोपी बेटी रिंपल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मां की मौत होने के बाद उसने इंटरनेट पर शव का निस्तारण करने का तरीका ढूंढा और फिर वह पास की दुकान से मार्बल कटर खरीद कर लाई.

दो दिन तक शव घर में रखने के बाद जब बदबू उठने लगी तो उसने फिर इंटरनेट पर ही इसे मिटाने का तरीका ढूंढा और ऑनालाइन चाय की पत्ती, फिनायल और एयर फ्रेशनर खरीद कर उसका इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक रिंपल ने अपने बयान में बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर को ही उसकी मां सीढियों से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. वहीं इसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. रिंपल के बयान के मुताबिक मां की मौत से वह डर गई थी. उसे लगा था कि मां की हत्या का आरोप उसके ऊपर ही आएगा. इसलिए उसने अपनी मां के शव के पांच टुकड़े किए और पॉलिथीन में लपेट दिया था.

उसने पुलिस को बताया कि शव काटने के लिए वह मार्बल कटर खरीद कर लाई थी, लेकिन जब बॉडी पूरी तरह से नहीं कटी तो उसने चाकू का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने इसी मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का स्टेटमेंट रिकार्ड किया है. इस व्यक्ति को पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में लिया था, लेकिन जरूरी पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति का वारदात से अभी तक कोई सीधा संबंध नहीं मिला है. फिर भी उसे पुलिस को सूचना दिए बिना शहर छोड़ने से मना किया गया है. यह व्यक्ति पहले से रिंपल के संपर्क में था.