नव नियुक्त कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने काशीपुर कोतवाली में संभाला अपना पदभार, क्षेत्र में नशे व सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

Newly appointed Kotwal Ashutosh Kumar Singh took charge at Kashipur police station, priority is to curb drug and betting business in the area.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। जयपुर से स्थानांतरण होकर काशीपुर कोतवाली आए नवयुक्त कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कोतवाली में अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि  कि काशीपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ ही अपराधों एवं नशे व सट्टे पर पूर्ण रूप से काबू रखने के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

 

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी। आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं हो सकती है। इसीलिए उससे पहले राज्य सरकार अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम कर लेना चाहती है। इसी क्रम में एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार देर रात 25 दरोगाओं के तबादले किए है। वहीं, चार थानों के एसओ बदले गए हैं। एसआई रविन्द्र बिष्ट पुलभट्टा, नंदन रावत दिनेशपुर, जसवीर चौहान गदरपुर, अनिल जोशी को झनकईया एसओ बनाया गया है। उधर आज शनिवार को छह और इंस्पेक्टरों के तबादले हुए हैं, इनमें काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को बाजपुर भेजा गया है जबकि उनकी जगह जसपुर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह को काशीपुर का कोतवाल बनाया गया है। वहीं, मनोहर दसौनी को पुलिस लाइंस रूद्रपुर से खटीमा कोतवाल, हरेंद्र चौधरी को जसपुर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा धीरेंद्र पंत को कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी, एसआई प्रकाश चंद्र को एसओजी प्रभारी, कौशल भाकुनी को प्रभारी एएनटीएफ, सुशील कुमार को प्रभारी बाजार चौकी जसपुर बनाए गए है। वहीं, एसआई विनोद फर्त्याल को एसएसआई बाजपुर, विनोद जोशी को एसएसआई किच्छा बनाए गए हैं। जिसके तहत काशीपुर में आशुतोष कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।