कालाढूंगी: नैनीताल तिराहे पर बाइक फिसलने से हादसा, इकलौते बेटे की मौत

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी: नैनीताल तिराहे पर रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक फिसलने के बाद युवक पुलिस की बैरिकेडिंग से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मृतक युवक अपने घर का इकलौता चिराग था।


 

कैसे हुआ हादसा?

 

यह दुखद घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे हुई। कालाढूंगी वार्ड नंबर एक निवासी नीरज अधिकारी (32) पुत्र हीरा सिंह अधिकारी अपनी बाइक से घर जा रहे थे। नैनीताल तिराहे पर अचानक उनकी बाइक फिसल गई और चेकिंग के लिए लगाई गई पुलिस बैरिकेडिंग से जा टकराई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: मुवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, मैक्स जीप खाई में गिरी, 8 की मौत; 3 घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीरज के सिर पर गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्त्राव हो गया। मौके पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत नीरज को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीरज कालाढूंगी में एक कार वॉशिंग सेंटर चलाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कनाडा की युवती को भाया उत्तराखंड का युवक, परिजनों के विरोध के बावजूद मंदिर में रचाई शादी

 

परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

 

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और खासकर रात में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है।