ऑपरेशन सिल्क्यारा को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की पोस्ट हो रही वायरल,जानिए सियासी मायने
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के बाहर आने के बाद प्रदेश के अलावा देश और विदेश में भी रेस्क्यू अभियान की सफलता को लेकर तारीफ हो रही है। हर कोई केंद्र सरकार, केंद्रीय एजेंसियां, राज्य सरकार के सभी विभागों और खासकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सीएम धामी ने पहले ही दिन से सिल्क्यारा में डेरा डाले रखा। बीच में वे अपने शासकीय कार्य भी निपटाने के लिए देहरादून आए। लेकिन अंतिम चरण में धामी ने उत्तरकाशी के मातली में केंप कार्यालय बनाकर वहीं से काम काज चलाया। इस बीच धामी 5 से 6 बार सिल्क्यारा पहुंचे। हर बार मजदूरों का हौंसला बढ़ाते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और कार्यकुशलता को लेकर बधाई दी है। टनल के अंदर फंसे रहे श्रमिक भी सीएम धामी की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर धामी को बधाइयां दी जा रही हैं।
इस बीच सबका ध्यान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी का जिक्र कर विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट भी किया लेकिन सीएम धामी को भूल गए। ऐसे में अब सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा है। क्या त्रिवेंद्र सीएम धामी की तारीफ करना भूल गए या फिर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में कुछ बड़े बदलाव के संकेत देने की कोशिश है।
त्रिवेंद्र रावत लंबे समय से सियासी गणित बिठाने में जुटे हैं। इसके लिए वे दिल्ली से लेकर देहरादून तक समीकरणों को तलाश रहे हैं। ऐसे में क्या वे सीएम धामी से दूरी बना रहे हैं या आने वाले समय में भाजपा के अंदर प्रवेश में कुछ नए गुट बनते और बिगड़ते दिख सकते हैं। इस बात के भी संकेत अंदरखाने मिल रहे है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि
आस्था में ही चमत्कार! बाबा बौखनाग की कृपा दृष्टि, रेस्क्यू ऑपरेशन में रात दिन लगी तमाम एजेंसियां और देश दुनिया से करोड़ों लोगों की दुवाओं के चलते सिलक्यारा टनल में फंसे हमारे श्रमिक भाई जिंदगी की जंग जीत पाए।बड़ा ही भावुक क्षण भी है, लेकिन मैं नमन करूंगा अपने श्रमिक भाइयों को जिन्होंने धैर्य बनाए रखा और सैल्यूट करूंगा अपनी रेस्क्यू ऑपरेशन की तमाम एजेंसियों को, सेना के जवानों को, विशेषज्ञों को जिन्होंने विश्वास कायम रखा। मैं विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट करना चाहूंगा अपने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जिन्होंने अपने श्रमिकों की विशेष चिंता करते हुए विदेश से भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीनों एवं विशेषज्ञों के साथ ही सेना के हमारे जवानों और उच्च अधिकारियों, विशेषज्ञों को इस जंग को जीतने के लिए भेजा। आप स्वयं इस दौरान की सभी गतिविधियों को मॉनिटर करते रहे। जय बाबा बौखनाग देवता! जय बजरंबली!












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें