हरदोई का नाम ‘प्रहलाद नगरी’ करने का प्रस्ताव पारित, अब शासन करेगा अंतिम फैसला

खबर शेयर करें -

हरदोई: जनपद हरदोई का नाम बदलकर ‘प्रहलाद नगरी’ किए जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। अब यह प्रस्ताव अंतिम निर्णय के लिए शासन को भेजा जाएगा। हरदोई का नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।


 

लंबे समय से उठ रही थी नाम बदलने की मांग

 

प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने इस संबंध में पहले ही शासन को पत्र भेजा था। वहीं, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सभापति सुशील अवस्थी ने भी इस मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों से बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी : 'मां का अपमान बर्दाश्त नहीं, शिव का भक्त हूं, जहर पी जाता हूं'

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित हो गया है और इसे शासन को भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जिला पंचायत जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत हुई कार्रवाई

बैठक का संचालन एएमए प्रदीप गुप्ता ने किया। इस दौरान सीडीओ सान्या छाबड़ा, डीएफओ जेबी शेंडे, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, डीडीओ कमलेश कुमार, पीडी एके मौर्या, और सदस्य नीलकमल, विशाल सेठ, रवि कनौजिया, दीनदयाल वर्मा, किशन पाल, राममूर्ति राठौर, सर्वेंद्र कुमार गुप्ता, मीना वर्मा, पूजा पटेल, निशा कुशवाहा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे की बीमारी से अवसाद में थी मां, 13वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

 

क्या आपको लगता है कि किसी जिले या शहर का नाम बदलने से उसके विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

 

Ad Ad Ad