कौशांबी कॉलोनीवासियों ने महापौर दीपक बाली का किया जोरदार अभिनंदन, बोले—अब बदल रहा है काशीपुर

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से गदगद कौशांबी कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को महापौर दीपक बाली का जोरदार अभिनंदन किया। कॉलोनीवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और महापौर की कार्यशैली से काशीपुर में विकास की तस्वीर बदल रही है।

कॉलोनी के स्त्री-पुरुषों ने कहा कि महापौर ने जलभराव जैसी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है। इससे यह साफ हो गया है कि वह राजनीति नहीं, बल्कि काम की नीति पर चल रहे हैं। लोगों ने कहा कि शहर का तेजी से हो रहा कायाकल्प सबके सामने है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: तीन तलाक के बाद महिला से पति, ससुर और देवर ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

अभिनंदन समारोह में महापौर दीपक बाली ने कहा कि यह सब जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मेयर की कुर्सी पर बैठाया है और वह हर वक्त जनता की सेवा में तत्पर हैं। “मैं जितना कहता हूं उतना करता हूं,” महापौर ने दोहराया।

इस दौरान कॉलोनीवासियों ने मांग पत्र सौंपकर कच्ची सड़कों को पक्का कराने और पार्कों का सौंदर्यकरण कराने की मांग रखी। महापौर ने मौके पर ही नगर निगम अधिकारियों को नाप-तौल कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क वैसे ही बनाए जाएंगे जैसे कॉलोनीवासी चाहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पौड़ी में सीरियल किलर भालू का आतंक, 36 पालतू जानवरों को मारा

महापौर ने कहा कि पूर्व महापौर उषा चौधरी ने भी शहर में कई विकास कार्य किए थे। अब अधूरे कामों को वह पूरा कर रहे हैं। उन्होंने जनता को ही अपनी असली ताकत बताते हुए कहा कि विकास कार्यों में हर जगह जनसहयोग मिल रहा है।

कार्यक्रम में कमलेंद्र चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी मंजू यादव, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, अशोक कुमार अग्रवाल, गुरदेव सिंह, पराग तायल, अमित जैन, अनिल पंत, यशवीर यादव, विनोद ठाकुर, अवनीश शर्मा, रमेश अरोड़ा, पार्षद रवि प्रजापति, ममता लोहनी, सुनीता लोहनी, ज्योति अरोड़ा, विमला चौधरी, पल्लवी अग्रवाल, रजनी तायल, कुंती यादव, इशा अरोड़ा, मंगल सिंह, उमेश कांबोज, नितेश अग्रवाल, ओपी अरोड़ा, राजीव यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव नहर में मिला, परिवार में कोहराम

 

Ad Ad Ad