महाराष्ट्र की राजनीति पर उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
NCP नेता अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है। महाराष्ट्र के कई नेताओं ने इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
महाराष्ट्र की राजनीति में कल यानी कि 2 जुलाई का दिन हलचल पैदा करने वाला रहा। NCP प्रमुख शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। महाराष्ट्र की राजनीति पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है।
“PM मोदी ने जिस तरह से देश में काम किया…”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश में काम किया है, सभी दलों को लगता है कि वो अब भाजपा के साथ आएं और देश के विकास में अपना योगदान दे इसलिए सब साथ आ रहे हैं। वही महाराष्ट्र मे हुआ है और अन्य राज्यों में भी लोग तेजी से भाजपा से जुड़े हैं।”
सीएम धामी ने UCC को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही UCC को लेकर भी बयान दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “समान नागरिक संहिता पर देश में जोरो से चर्चा हुई है। लोग भी अपनी-अपनी तरह से उसके पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं। उत्तराखंड में (UCC पर) ड्राफ्ट बन रहा है। ड्राफ्ट बनाने वाली कंपनी ने सभी से विचार ले ली है।”












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें