अतीक अहमद के दोनों बेटे बाल गृह से हुए रिहा, बुआ को मिली कस्टडी

खबर शेयर करें -

मफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहज़म और अबान को बाल गृह से रिहा कर दिया गया है। उन्हें राजरूपुर स्थित बाल गृह से सोमवार की शाम को रिहा किया गया। दोनों को 2 मार्च 2023 के दिन बाल गृह में रखा गया था।

इनमें से मो. एहज़म अतीक 5 अक्टूबर को बालिग हो गया। वहीं उसका छोटा भाई अभी नाबालिग है। दरअसल, 18 साल के अधिक उम्र के बच्चों को बालगृह में नहीं रखा जाता है। ऐसे में एहज़म की रिहाई जरूरी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, एहज़म और अबान की कस्टडी के लिए अतीक की बहन शाहीन परवीन ने बाल कल्याण समिति के पास आवेदन दिया था। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने अतीक के दोनों बेटों की कस्टडी शाहीन परवीन को दे दी। जानकारी के अनुसार, परवीन असरौली हटवा पुरामुफ्ती की रहने वाली हैं। अब अतीक के दोनों बेटे परवीन के साथ ही रहेंगे।

दरअसल, अतीक और शाइस्ता के पांच बेटे हैं। अतीक के पांच बेटों में पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा एहज़म और पांचवा आबान है। जिसमें बेटे असद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया था। अतीक और शाइस्ता के पांच बेटे हैं। अतीक के पांच बेटों में पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा एहज़म और पांचवा आबान है।

क्या कहना है बाल सुधार गृह संचालक का

बाल सुधार गृह संचालक का कहना है कि बच्चे लावारिस की तरह थे इस कारण उन्हें यहां लाया गया। आज उन्हें बाल कल्याण समिति के आदेश पर रिहा किया गया है। उनकी बुआ शाहीन परवीन ने बच्चों की कस्टडी ली है। बच्चे अब उनके पास हैं। इसके लिए पूरी तरह से लिखा पढ़ी की गई। परवीन अहमद कड़ी सुरक्षा के बीच कार में बैठाकर बच्चों को अपने साथ ले गईं।

उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था नाम

एहज़म का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया था मगर उस वक्त वह नाबालिग था। इस बात को खुद अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने कबूल किया था। आरोप है कि अतीक-अशरफ सहित सभी शूटर्स के मोबाइल फोन पर फेसटाइम एप के जरिए आईडी बनाने वाला एहज़म ही था। प्रयागराज पुलिस ने एहज़म का नाम भी केस डायरी में शामिल किया था। अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है?