छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा और थाने पहुंच गया, बोला- कहता था मेरी बीवी-बहू जादू टोना करती, मार दिया
मध्य प्रदेश के शहडोल से भाई-भाई के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपने दूसरे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार डाला।
भाई की हत्या के बाद आरोपी हाथों में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर खुद 12 किमी पैदल चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
कहता था मेरी बीवी-बहू जादू टोना करती
ये मामला शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र में पतेरा गांव का है। पतेरा गांव के रहने वाले शंकर सिंह और उसके भाई राम सिंह के बीच हमेशा विवाद हुआ करता था। आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए बताया कि उसका भाई बार-बार उसकी पत्नी और बहू पर जादू- टोना करने का आरोप लगा रहा था। आरोपी ने बताया कि उसका भाई हमेशा कहता था कि उसकी पत्नी और बहू जादू- टोना करती हैं, जिसकी वजह से उसकी पत्नी, बहू और बैल मर गये। आरोपी का कहना है कि अपने भाई की ये बात बार-बार सुनकर उसे गुस्सा आ गया। इसी गुस्से में उसने अपने भाई को भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया है।
भाई पर कुल्हाड़ी से वार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि उसने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से सिर्फ बार वार किया था लेकिन इतने में ही ढ़ेर हो गया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को कुल्हाड़ी के साथ सरेंडर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पतेरा गांव के रहने वाले इन दोनों भाइयों के बीच हेमाशा जादू टोने को लेकर विवाद रहता था। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार दोनों भाइयों के बीच लड़ाई- झगड़ा हो चुका है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

