गन्ने की ये किस्म किसानों को बना देगी मालामाल, एक एकड़ में होगी बंपर पैदावार के साथ छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम और काम
ग़न्ने की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी कीमत और मांग अधिक होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसकी खेती के बारे में जानते है।
आज हम आपको गन्ने की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उपज देने वाली होती है गन्ने की ये किस्म दिखने में बहुत आकर्षित होती है गन्ने की इस वैरायटी के पौधों में विभिन्न रंगों के पत्ते और तने होते है जो इसे एक आकर्षक सजावटी रूप देते है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कर कर सकते है हम बात कर रहे है गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती की ये एक विशेष प्रकार की गन्ना किस्म है जो विभिन्न रंगों के पत्तों और तने वाले पौधे पैदा करती है। गन्ने की ये किस्म कीट और कवक रोगों से प्रतिरोधी होती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
कैसे करें खेती
अगर आप गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा अधिक उपज देखने को मिलेगी। एक एकड़ में गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती करने से करीब 400 से 500 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। गन्ने की रेन्बो वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें