पन्तनगर : जीबी पंत विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरीं देहरादून की तीन पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का नहाते समय बनाया आपत्तिजनक वीडियो, अधिकारियों ने मामला निपटाया तो देहरादून पुलिस ने लिया यह एक्शन

An objectionable video was made while bathing of three PhD scholar students from Dehradun, staying in the international guest house of GB Pant University, when the authorities settled the matter, Dehradun Police took this action

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, पंतनगर।  जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरीं तीन पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और फोटो खींचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह करतूत एक स्थानीय युवक ने अतिथि गृह के बाथरूम की खिड़की से अपने मोबाइल फोन से की थी। आरोप है कि उस समय पुलिस व अन्य अधिकारियों ने दबाव बनाकर मामला वहीं दबाकर युवक को छोड़ दिया, लेकिन मानसिक अवसाद से गुजरने के बाद इन छात्राओं ने थाना प्रभारी कैंट, देहरादून को शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद थाना पंतनगर पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी के अजीब शौक से परेशान हुआ पति, किया कुछ ऐसा की आ गई तलाक की नौबत, जाने क्या है सच

प्रारंभिक पड़ताल में अतिथि गृह के समीप रहने वाले एक युवक से पूछताछ की गई। गुरुदत्त नाम के इस युवक ने पुलिस से पूछताछ के दौरान इस तरह की वीडियो बनाने और फोटो खींचने पर पश्चाताप जताया। आरोप है कि पुलिस व अन्य अधिकारियों ने समझौता करा दिया। इन पीड़ित छात्राओं के अनुसार, वे घटना के बाद से मानसिक अवसाद से गुजर रहीं कि उनका वीडियो भी वायरल नहीं हो और आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई हो। आखिरकार इसका निर्णय लेते हुए हमने देहरादून पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा, जिसके आधार पर अब पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

 

उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कराई जाएगी, जिन पर बाहरी शोधकर्ताओं को भयभीत कर माफीनामा लिखाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण को लेकर विवेचक नियुक्त कर दिया है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर की हत्या