नशे की लत पूरी करने के लिए चचेरे भाई के घर पर ही कर डाली चोरी, पुलिस में चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
To fulfill his drug addiction, he committed theft at his cousin's house, after disclosing the theft to the police, two people were arrested with the stolen goods.
राजू अनेजा ,काशीपुर । पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो लोगों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसमें एक अभियुक्त ने नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने ही भाई के घर उसकी गैर मौजूदगी में लाखों रुपए की चोरी कर डाली।
एसपी अभय प्रताप सिंह ने रविवार को कोतवाली में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी शिव वर्मा बीती 23 सितंबर को अपने निजी काम से दिल्ली गए थे जहां से 24 सितंबर को बापसी में जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण और नगदी को चुराते हुए लाखों रुपए की चोरी कर ली है जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली काशीपुर को लिखित तौर पर दी।
शहर के बीचो-बीच भीड़ भाड़ वाली कॉलोनी में चोरी पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक तेज तर्रार टीम का गठन किया इसके पश्चात टीम ने आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए और सुराग रसानी के दौरान जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो एलआईसी के निकट दो नशेड़ी संदेह के घेरे में आए जिसमे से एक वादी शिवा वर्मा का चचेरा भाई अमन वर्मा निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर और दूसरा उसका साथी धनजय यादव था
पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह पुलिस के आगे ज्यादा देर टाल मटोल न कर सके जिसके बाद वादी के आरोपी भाई अमन वर्मा ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने अपने मोहल्ले के साथी धनजय यादव के साथ मिलकर नशे की लत को पूरा करने की गरज से उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया है,वह जानता था कि आज उसका भाई शिवा काम से दिल्ली गया है और घर में कोई नहीं है,जिसका फायदा उठाते हुए उसने उक्त चोरी को अंजाम दिया,लेकिन काशीपुर पुलिस के हाथो से न बच सके। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें