नौकरी वापस पाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कर डाला यह काम, पहुंच गया हवालात

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपनी पूर्व कंपनी के डेटाबेस में कथित तौर पर सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.  आरोपी इंजीनियर की लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई थी और इसे वापस पाने के लिए उसने चुनिंदा सूचनाएं हटाने की खातिर कथित सेंधमारी (हैकिंग) की.
यह भी पढ़े 👉 पुलिस ने जुआ खेलने और अवैध नशे की तस्करी के मामले में सात लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिमी) विजयंत आर्य ने कहा कि निजी कंपनी के सीईओ की ओर से दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आईपी एड्रेस का पता लगाया. पुलिस ने पुराना मौजपुर निवासी विकेश शर्मा को गिरफ्तार किया. शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था और वेतन के मामले में समझौता नहीं करने के बाद उसे निकाल दिया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  पड़ोसी देश से आए 17 लोग डेढ़ महीने से हल्द्वानी के इस होटल में ठहरे थे, पुलिस सत्यापन में खुली सबकी पोल

उपायुक्त ने कहा कि कंपनी को वित्तीय संकट में डालने के लिए आरोपी ने कई मरीजों का विवरण हटा दिया ताकि कंपनी उसे वापस काम पर रखने को मजबूर हो जाए. आर्य के मुताबिक, आरोपी ने करीब 18,000 मरीजों की जानकारी और करीब तीन लाख मरीजों के बिलों से संबंधित विवरण हटा दिया. इसके अलावा, आरोपी ने करीब 22,000 फर्जी विवरण डाल दिए.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : युवक कॉलेज के क्लास रूम से परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र को ही लेकर भाग गया, आश्चर्यजनक घटना ने पूरे कॉलेज में हड़कंप