आज 29 नवंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, वह दैनिक राशिफल

खबर शेयर करें -

विक्रम संवत – 2080, अनला
शक सम्वत – 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
अमांत – कार्तिक

तिथि
कृष्ण पक्ष द्वितीया- नवंबर 28 02:05 PM- नवंबर 29 01:57 PM
कृष्ण पक्ष तृतीया- नवंबर 29 01:57 PM- नवंबर 30 02:25 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:58 AM
सूर्यास्त – 5:19 PM
चन्द्रोदय – नवंबर 29 6:56 PM
चन्द्रास्त – नवंबर 30 9:44 AM

अशुभ काल
राहू – 12:09 PM- 1:26 PM
यम गण्ड – 8:16 AM- 9:33 AM
कुलिक – 10:51 AM- 12:09 PM
दुर्मुहूर्त – 11:48 AM- 12:29 PM
वर्ज्यम् – 10:44 PM- 12:25 AM

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त – Nil
अमृत काल – 04:35 AM- 06:15 AM
ब्रह्म मुहूर्त – 05:22 AM- 06:10 AM

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन विद्या प्राप्ति की मुश्किलें खत्म होंगी. सलाह दी जाती है कि आज बड़ों की बातों को नजरंदाज न करें. साथ ही पेट की समस्या बढ़ सकती है. आज का शुभ रंग- लाल

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आज सहयोगियों से बात ना बिगाड़ें.

साथ ही आज नौकरी के योग मजबूत होंगे. आज के दिन सुबह के समय योग ध्यान करें. आज का शुभ रंग- गुलाबी

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक आज अपनी सोच सकारात्मक रखें. साथ ही आज व्यापार के नए अवसर मिलेंगे.

आज के दिन कार्य क्षेत्र में बदलाव ना करें. आज का शुभ रंग- सफेद

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को नई योजना से धन का लाभ होगा. आज रिश्तों में किसी से धोखा न करें. राहत की बात यह रहेगी कि आज पुरानी बीमारी खत्म होगी.

आज का शुभ रंग- लाल

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को अपने आप पर भरोसा रखने की सलाह दी जाती है. साथ ही आज के फिन तामसिक भोजन से परहेज करें. आज व्यापार में सफलता का योग है. आज का शुभ रंग- गेरुआ और अपनी मनपसंद अपडेट पाएं

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को आज के दिन मित्रों और पड़ोसियों का साथ मिलेगा.

आज अपना प्रयास जारी रखें. साथ छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. आज का शुभ रंग- सुनहरी

तुला राशि: तुला राशि के जातक आज के दिन आजीविका में बदलाव ना करें. साथ ही अपनी सेहत का ध्यान रखें.

आज अपने मित्रों की मदद जरूर करें. आज का शुभ रंग- आसमानी

वृश्चिक राशि: तुला राशि के जातकों के मानसिक स्थिति में सुधार होगा. आज के दिन मित्र से अलगाव खत्म होगा. साथ ही आज रुका हुआ धन मिलेगा.

आज का शुभ रंग- पीला

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को पुराने संबंधों से फायदा होगा. आज नए अवसर की प्राप्ति होगी, जिससे भविष्य में लाभ मिल सकता है. सलाह दी जाती है कि शाम तक व्यापार में उधार ना दें. आज का शुभ रंग- गेरुआ

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के व्यापारिक रिश्तों में मधुरता आएगी.

आज अपनों से बिगड़ी बात बनेगी. साथ ही रुके काम में सफलता मिलेगी. आज का शुभ रंग- गेरुआ

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें.

साथ ही व्यापार में सहयोगी का साथ मिलेगा. आज का शुभ रंग- कत्थई

मीन राशि: मीन राशि के जातक जो आध्यात्म से जुड़े हैं, उन्हें आज के दिन लाभ प्राप्त होगा. आज के दिन पिता से झगड़ा ना करें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. साथ ही नौकरी में बदलाव ना करें. आज का शुभ रंग- जामुनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad