40 मीटर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक युवती व एक युवक की मौत जबकि एक युवती घायल

खबर शेयर करें -

भवाली: उत्तराखंड में नैनीताल जनपद में भवाली गेठिया में शनिवार की देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार एक युवक व एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया है।कार भवाली से हल्द्वानी की ओर जा रही थी ।
ये भी पढ़े- कोरोना महामारी, लालकुआं में माता पिता के बाद अब पुत्र की भी मौत

शनिवार की रात करीब ढाई बजे को कार संख्या डीएल 8सीएए – 2634 भवाली से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी। खुपी व भूमियाधार के बीच मे कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कार सवार तीनों लोग रात भर बेहोशी की हालत में गाड़ी में ही फंसे रहे। सुबह जब युवती को होश आया तो उसकी चीख-पुकार सुनकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज जोगा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने खाई में उतर कर देखा तो एक युवती व एक युवक मृत पड़े थे जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में दर्द से कराह रही थी। दुर्घटना में दौलतपुरा गाजियाबाद यूपी निवासी शारीन पुत्र शहाबुद्दीन और स्कूल ब्लॉक शंकरपुर पूर्वी दिल्ली निवासी नीलम शर्मा पुत्री सुशील शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुराना साकेत नगर सेंट्रल दिल्ली निवासी साजिया पुत्री मोहम्मद साहिल गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मृतक व घायलों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।