कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग नौ दिन से बंद, देखें शांतिवन के पास पहाड़ी दरकने का एक्सक्लूसिव वीडियो
धारचूला : शांतिवन के पास पहाड़ सड़क दरकने से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग नौवे दिन भी बंद रहा। नौ दिन पूर्व पहाड़ दरकने से लगभग चार सौ मीटर सड़क ध्वस्त हो गई थी।
पहाड़ी दरकने का एक्सक्लूसिव वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे–https://youtube.com/shorts/O1hm_-dqbsc?feature=share
बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में शांतिवन के पास पहाड़ धड़कने से करीब 400 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट गया था। शांतिवन के पास दोनों तरफ से जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग बनाना है। मौसम की बेरुखी व मशीनों के लिए तेल की कमी के कारण सड़क नहीं बन पा रही है। पिथौरागढ़ हल्द्वानी एनएच के बंद होने से धारचूला तक पेट्रोल , डीजल नहीं पहुंच पा रहा है। पहाड़ी दरकने के कारण व्यास आने जाने वाले लोग इस स्थान पर दस किमी पैदल चलकर आवाजाही कर रहे हैं। पुराने कैलास मार्ग में चार हजार चार सौ सीढिय़ा चढ़ उतर कर आवाजाही हो रही है।
पिथौरागढ़ को बाहरी जिलों से जोड़ने वाला एनएच तीसरे दिन भी बंद
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ को बाहरी जिलों से जोडऩे वाला एनएच तीसरे दिन भी बंद रहा। हल्द्वानी के लिए यातयात वाया थल- सेराघाट होकर चल रहा है। उम्मीद है कि शुक्रवार दोपहर तक मार्ग खुल जाएगा। मार्ग बंद होने के कारण तीन दिनों से मार्ग में फंसे लोग पैदल पिथौरागढ़ आ रहे हैं। हल्द्वानी में मृत एक व्यक्ति का शव भी मार्ग में फंसा है।
बता दे कि ऑलवेदर सड़क में घाट से पिथौरागढ़ के मध्य दिल्ली बैंड, चुपकोट बैड के पास मार्ग बंद है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें