हल्द्वानी से मुंबई तक का सफर: अनंत जोशी ने फिल्म ‘अजेय’ में निभाया योगी आदित्यनाथ का किरदार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाकर उत्तराखंड के मूल निवासी अभिनेता अनंत जोशी ने शानदार सफलता हासिल की है। मूल रूप से अल्मोड़ा के हवालबाग के रहने वाले अनंत जोशी का हल्द्वानी से गहरा जुड़ाव रहा है।


 

हल्द्वानी से हुई थी करियर की शुरुआत

 

अनंत जोशी ने वर्ष 2008 से 2010 के बीच हल्द्वानी स्थित अपने आवास में रहते हुए आम्रपाली कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की थी। उनके पिता गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि अनंत को शुरू से ही अभिनय का शौक था और वह कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  तदर्थ पदोन्नति का शासनादेश गायब: मुख्य सूचना आयुक्त ने DG-निदेशक पर कार्रवाई का दिया आदेश

पिता गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि कॉलेज के बाद अनंत नौकरी के लिए मुंबई गए, फिर गुरुग्राम में फिल्मी दुनिया के लोगों के संपर्क में आए और धीरे-धीरे टीवी तथा फिल्मों में काम करके नाम कमाया। उनके माता-पिता वर्तमान में नवरात्र और दिवाली के लिए हल्द्वानी आए हुए हैं।


 

पीलिया में भी की थी शूटिंग, परिवार को गर्व

 

अनंत की मां मधु जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पर जाने से ठीक पहले अनंत को पीलिया हो गया था, जिससे वह काफी चिंतित थीं। हालांकि, अनंत ने बीमारी के बावजूद इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि फिल्म में उनके बीमार होने का पता ही नहीं चलता। उन्होंने कहा कि बेटे की कामयाबी से उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से मानसून की विदाई शुरू, हल्की फुहारों के बीच मौसम रहेगा शुष्क

अनंत के ताऊ, चाचा और भाई-बंधुओं सहित पूरे परिवार ने जब फिल्म देखी तो उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ की।


 

टीवी और वेब सीरीज में मनवा चुके हैं लोहा

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: वक्फ संपत्तियों के अतिक्रमण पर CM धामी सख्त, माँगा मौजूदा स्थिति का पूरा ब्योरा

अनंत जोशी ने फिल्म ‘अजेय’ से पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वह ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट’ और ‘कर्ण संगिनी’ जैसे सीरियल्स में, और ‘गंदी बात’, ‘वर्जिन भास्कर’, ‘मामला लीगल है’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। फिल्मों में उन्हें ‘कटहल’, ’12वीं फेल’ और ‘ब्लैकआउट’ जैसी सफल फिल्मों में भी देखा गया है।

Ad Ad Ad