भाजपा नेता के भतीजे की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष गफ्फार खान के भतीजे अलीम खान की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों अकील और रिहान खान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 26 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


 

राजनीतिक रंजिश थी हत्या की वजह

 

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: नहर की सफाई के दौरान पहाड़ से गिरा मलबा, दो मजदूर घायल

पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को हुई अलीम खान की हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश थी। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली हार को इस हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद, भाजपा नेताओं ने पुलिस पर जल्द गिरफ्तारी का दबाव बनाया था।


 

पुलिस की कार्रवाई और भाजपा का अल्टीमेटम

 

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, आरोपी फरार

हत्या के तुरंत बाद, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने छह टीमों का गठन किया, जिन्होंने कई राज्यों में छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली रोड पर कार्रवाई करते हुए अकील और रिहान को दो तमंचों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर कपड़ा व्यापारी को लगाया करोड़ों का चुना, पुरखों की जमीन भी हड़पी,सात लोगो पर मुकदमा दर्ज

भाजपा नेताओं ने पहले ही पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे धरना देंगे। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Ad Ad Ad