तीसरी आंख में कैद हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने चोरी की 9 बाइक और एक स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार
Police arrested two members of the auto lifter gang captured in the third eye along with 9 stolen bikes.
राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 बाइकें व एक स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। बता दें बीते दिनों से नगर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों के चोरी होने का सिलसिला चल रहा था। इसी के वाहन चोरियों के खुलासे के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज कोतवाली में सीओ मनीषा बडोला ने दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीमों के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यत्तिफ़यों की सुरागरसी एंव पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये थे। पुलिस टीम द्वारा वाहन चौकिंग के दौरान दड़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास से एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने उक्त बाइक को चोरी का होना बताया। आरोपियों की पहचान ग्राम वीरपुर कटैया निवासी वसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नबाब अली व लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 9 बाइकों समेत एक स्कूटी को बरामद कर लिया। सीओ मनीषा बडोला ने बताया कि आरोपी वसीर पर पूर्व में आईटीआई थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है। खुलासे के दौरान कोतवाल मनोज रतूड़ी भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया, सतीश उपाध्याय, कां- रमेश पाण्डेय, जोगेन्द्र सिंह, देवानंद, अनिल कुमार, नरेन्द्र टम्टा, सुरेन्द्र सिंह, एसओजी हेड कां- कैलाश तोमक्याल, एसपीओ विजय सिंह, अकबर व मानवेन्द्र सिंह रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें