ड्यूटी से नदारद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के दो एसएसआई को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : ड्यूटी से नदारद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के दो एसएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, कल हिंदू वादी संगठनों ने शहर में बाइक रैली का आयोजन किया था. कोतवाली क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी दोनों एसएसआई को सौंपी थी, लेकिन जैसे ही बाइक रैली कोतवाली क्षेत्र में पहुंची तो दोनों ही एसएसआई ड्यूटी से नदारद मिले. जिसके बाद एसएसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1.93 लाख रुपये

कल विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सहित हिंदू वादी संगठनों ने रुद्रपुर शहर में विशाल जलूस एवं बाइक रैली का आयोजन किया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी दो एसएसआई को सौंपी गई. जैसे ही हिंदू वादी संगठन का जुलूस थाना ट्रांजिट कैंप से थाना रुद्रपुर की ओर तीनपानी बैरियर पर पहुंचा तो कोतवाली के एसएसआई कमाल हसन एवं कृष्ण चंद आर्य ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि कमाल हसन बिना अनुमति के जनपद से बाहर गए हुए हैं, जबकि एसएसआई कृष्ण चंद आर्य से पूछा गया तो वह बहाने बनाने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने दोनों एसएसआई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रासदी: धराली में लापता हुए पिता-बेटों को पांच दिन बाद मृत मानकर अंतिम संस्कार, पूरे गांव में मातम

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें