भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो युवक गिफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 73.15 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े 👉 जनपद में कोविड को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश 

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शी ने बताया कि मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट चौकी द्वारा डीके पार्क के पिछले गेट के पास संदिग्ध लग रहे दो व्यक्तियों को मय मोटरसाइकिल के पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः तौफीक़ पुत्र अस्मत अली व मुफीद पुत्र अस्मत अली निवासी काझहरिया थाना भोट जिला रामपुर बताया। तलाशी लेने के बाद दोनों के पास 73.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल कुंदन सिंह, एसओजी कांस्टेबल विरेंदर चौहान, कांस्टेबल इसरार, कांस्टेबल उमेश पंत, कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल गंगा प्रसाद आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।