अंडर 19 विश्व कप 2023: ‘क्या पल है…’, भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप

खबर शेयर करें -

अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया की बेटियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तिरंगा लहरा दिया। साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत देख करोड़ों फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने बधाई देकर अपना प्यार लुटाया है।

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी विश्व कप जीत लिया है। इस जीत में अहम भूमिका निभाई है सौम्या तिवारी ने। सौम्या पुरुष क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की फैन हैं और उन्होंने उन्हीं के अंदाज में टीम को चैंपियन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने फाइनल मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। अंडर 19 विश्व कप में भारत की जीत पर क्रिकेटर सौम्या तिवारी के पिता ने कहा कि मेरी बेटी का सपना था कि वो विश्व कप खेले। उसने मैच में टिक कर अपनी टीम को जीत दिलवाई। उसकी जीत पर हम सब बहुत खुश है। उसका लक्ष्य है कि वो भारतीय टीम में शामिल होकर देश के लिए कुछ करे। वहीं, उनकी मां ने कहा कि महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने के बाद सौम्या तिवारी की मां ने कहा कि सिर्फ मेरी बेटी का ही नहीं, मेरा भी सपना पूरा हो गया है। मेरे पास आज कहने के लिए कुछ नहीं है। भगवान ने हमारी सुन ली। हम बहुत खुश हैं।

बात दे भारतीय महिला टीम ने रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंडको 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया । भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया। टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गवांकर 69 रन के टारगेट को 14 ओवर में हासिल किया। जिसमें सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई । इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए । वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस ने 11-11 रन बनाए । भारतीय टीम की ओर से तितस साधु ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए । इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.50 की रही।इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए। वहीं पार्श्वी चोपड़ा 4 ओवर में 13 रन खर्च और 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

69 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला तीसरे ओवर में लगा ।शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं। शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया । शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए । इसके बाद श्वेता सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट हईं। इसके बाद सौम्या और त्रिशा ने पारी को आगे बढ़ाया और भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया । सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं । वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली ।

रोहित ने लिखा- देश को गौरवान्वित किया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। देश को गौरवान्वित करने के लिए अच्छा किया।

विराट कोहली ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा- अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है! लड़कियों को जीत की बधाई।

वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा- शेफाली और उनकी टीम की ओर से इनॉग्रल वुमन अंडर -19 टी20 विश्व कप उठाने के लिए शानदार प्रदर्शन! शानदार अभियान के लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई। WPL से आगे भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा शॉट है।

चेतेश्वर पुजारा ने बधाई देते हुए लिखा- उद्घाटन विश्व कप उठाने के लिए शानदार जीत के लिए U19 महिला टीम को बधाई

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा- भारत ने उद्घाटन टी20 विश्व कप जीत लिया…एक बेल बजती है! बधाई हो

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा- हमारी टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन, ICC U19 महिला T20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में जीत हासिल करना…बधाई हो चैंपियंस।

मिताली राज ने कहा- यह एक यादगार उपलब्धि है

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। मिताली ने लिखा- बधाई हो TeamIndia, यह एक यादगार उपलब्धि है! इस शानदार जीत से पता चलता है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका कितना दबदबा रहा है। यह जीत और भी खास है क्योंकि यह पहला महिला U19T20WorldCup है। हर पल का आनंद उठाओ! टीम इंडिया की क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने लिखा- यह वर्षों तक याद किया जाएगा! पहला महिला विश्व कप घर आ गया है! इस झुंड को देखना बेहद रोमांचक था !! बधाई हो टीम इंडिया। आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है।