UKSSSC पर फिर पेपर लीक का आरोप, देहरादून में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। 21 सितंबर को आयोजित ग्रेजुएट लेवल के पदों की परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक होने का आरोप लगा है, जिसके बाद देहरादून में छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को तुरंत रद्द किया जाए।
पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, कई इलाकों में धारा 144
उत्तराखंड बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद, यानी सुबह 11:30 बजे, प्रश्न पत्र का एक सेट लीक हो गया और इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। छात्रों ने सरकार पर ‘बार-बार होने वाले परीक्षा घोटालों को रोकने में नाकाम’ रहने का आरोप लगाया।
हालाँकि, पुलिस ने देहरादून में 12 जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है, लेकिन इसके बावजूद छात्र परेड ग्राउंड में डटे हुए हैं।
पुलिस ने मानी लीक की बात, कहा- ‘बड़े स्तर पर नहीं हुआ’
मामले में पहले तो पुलिस ने पेपर लीक से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि एक परीक्षा केंद्र से किसी व्यक्ति ने पेपर के कुछ पन्नों की फोटो भेजी थी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बड़े स्तर पर पेपर लीक होने की बात सामने नहीं आई है और पुलिस की टीमें मामले की जाँच कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से संयम रखने की अपील की और कहा कि जल्द ही पूरा सच सामने आ जाएगा।
हाकम सिंह की गिरफ्तारी से बढ़ा शक
छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, क्योंकि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने नकल माफिया हाकम सिंह और पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया था। इन पर अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के एवज में 12 से 15 लाख रुपये लेने का आरोप है। गौरतलब है कि हाकम सिंह को 2021 के UKSSSC पेपर लीक मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। छात्रों का कहना है कि ये गिरफ्तारियाँ ही बड़े स्तर पर पेपर लीक का सबूत हैं।
इस बीच, UKSSSC ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पेपर को पूरी तरह लीक नहीं माना जा सकता, इसलिए परीक्षा रद्द करने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें