अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी 3 लोगों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। यहां बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी 3 लोगों की दर्दनाक मौत। सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा नौगांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को खाई से निकाल कर उनके परिजनों के माध्यम से पहचान कराने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक रुद्रप्रयाग जिले के अमसारी गांव के रहने वाले हैं।

 

खंकरा नौगांव के पास आज शाम साढ़े पांच बजे एक कार खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गए। लेकिन कार इतनी गहराई में जा गिरी थी कि उस तक पहुंचना कठिन था। जैसे तैसे राहत दल नीचे उतर कर कार तक पहुंचा। टीम को वहां पर तीन शव भी पड़े मिले। जब कि कार संख्या यूके 13—8841 के परखच्चे उड़ चुके थे। जैसे तैसे शवों को सड़क तक लाया गया।

यह भी पढ़े 👉 पिथौरागढ़ की युवती के साथ काशीपुर में सामूहिक दुष्कर्म

हादसे में मृत  लोगों की शिनाख्त अमसारी निवासी 25 वर्षीय सूरज, 16 वर्षीय लक्की और 18 वर्षीय अंकित के रूप में की गई है। इधर घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।