अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

US President Trump claims- India and Pakistan are ready for ceasefire

खबर शेयर करें -

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा सामने आया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए दावा किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा, ‘रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं.’

यह भी पढ़ें 👉  कौशांबी कॉलोनीवासियों ने महापौर दीपक बाली का किया जोरदार अभिनंदन, बोले—अब बदल रहा है काशीपुर

भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया मंच X पर इस बात का दावा करते हुए लिखा कि अमेरिका ने मध्यस्थता करते हुए देर रात तक बात की. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं. मैं दोनों देशों को अपना कॉमन सेंस और बुद्धिमत्ता इस्तेमाल करने के लिए बधाई देता हूं. इस विषय पर ध्यान देने के लिए आपका शुक्रिया.
डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी सेक्रेटरी मार्को रुबियोने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा. उन्होंने लिखा- अमेरिकी की विदेश मंत्री ने पिछले 48 घंटों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है.

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के लिए खालसा का बड़ा संकल्प काशीपुर से पंजाब रवाना हुई मेडिकल टीम, विधायक चीमा ने दिखाई हरी झंडी

मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बरबादी के बाद जागे साहब, अब चैनल से धो रहे हाथ ! मानसून विदाई पर बचाव के नाम पर हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू

 

 

 

Ad Ad Ad