हरिद्वार: भूमानंद हॉस्पिटल के पास मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटी, 13 घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी करने जा रहे मजदूरों का एक यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में यूटिलिटी में सवार 13 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का चर्चित ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार, रंगदारी, छेड़छाड़ और मारपीट के तीन नए मुकदमे दर्ज

कर्णप्रयाग जा रहे थे सभी मजदूर:

बीती शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले करीब 13 मजदूर एक यूटिलिटी में सवार होकर मजदूरी करने के लिए कर्णप्रयाग जा रहे थे। भूमानंद हॉस्पिटल के पास अचानक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। यूटिलिटी के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  एनसीईआरटी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने की सराहना, पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय

पुलिस ने तुरंत पहुँचाया अस्पताल:

हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मजदूरों से भरी यूटिलिटी पलटने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। उन्होंने बताया कि यूटिलिटी में 13 मजदूर सवार थे, जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून समेत 5 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट