उत्तराखंड: 692 इंटर कॉलेजों को मिलेंगे प्रधानाचार्य, आयोग ने जारी किया भर्ती विज्ञापन
देहरादून: उत्तराखंड के 692 राजकीय इंटर कॉलेजों में जल्द ही प्रधानाचार्यों की नियुक्ति हो सकेगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने इसके लिए प्रधानाचार्यों की भर्ती हेतु सीमित विभागीय परीक्षा के लिए अनुपूरक विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
12 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से शुरू हो गए हैं, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका भी दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने 11 मार्च, 2024 को प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
‘स्थायी समाधान है सीधी परीक्षा’
प्रधानाचार्य सीमित विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने इस प्रक्रिया के शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मंच के प्रांतीय महासचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस परीक्षा से 692 दुर्गम इंटर कॉलेजों को स्थायी प्रधानाचार्य मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 15 हजार एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को शामिल होने का अवसर मिलेगा।
मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में 1,385 में से 1,208 प्रधानाचार्य और 910 में से 830 हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। पदोन्नति प्रक्रिया लंबी होने और कोर्ट में विवाद लंबित होने के कारण यह सीधी परीक्षा ही इन रिक्त पदों को भरने का स्थायी समाधान है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें