उत्तराखंड: इस जिले में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर अभी नहीं थमा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भूस्खलन की आशंका जताई गई है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई बारिश ने देहरादून में पिछले 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


 

सितंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड ध्वस्त

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 कॉमन सर्विस सेंटर सील, अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे सेंटर

देहरादून के सहस्रधारा इलाके में 24 घंटे के भीतर 264 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिसने सितंबर महीने में एक दिन में हुई बारिश का 101 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले, 3 सितंबर 1924 को दून में 212.6 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार, फिलहाल मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है और अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बादल फटा: मेरठ के युवक की मौत, किठौर के मोहल्ला मौसमखानी का था निवासी

 

गढ़वाल से कुमाऊं तक जमकर बरसे बादल

 

देहरादून के अलावा, उत्तराखंड के कई अन्य हिस्सों में भी जमकर बारिश हुई। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक दर्ज की गई बारिश के आँकड़े इस प्रकार हैं:

  • नरेंद्र नगर: 200 एमएम
  • थल: 130 एमएम
  • काठगोदाम: 134 एमएम
  • नैनीताल: 123 एमएम
  • जौलीग्रांट: 106 एमएम
  • मसूरी: 95 एमएम
  • ऋषिकेश: 66.4 एमएम
  • उत्तरकाशी: 66.2 एमएम

    यह बारिश गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के जनजीवन को प्रभावित कर रही है, और भूस्खलन के कारण कई जगह सड़कें भी बाधित हुई हैं।

Ad Ad Ad