उत्तराखंड : तीन साल से एक ही जनपद मे जमे 16 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

खबर शेयर करें -

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक-डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पिछले 4 में से 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात रहे 16 पुलिस इस्पेक्टरों यानी निरीक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कर दिए हैं।

सोमवार को जारी स्थानांतरण आदेशों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के तहत पांच निरीक्षकों को ऊधमसिंह नगर जनपद से पहाड़ के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल जनपद भेजा गया है, जबकि इन पर्वतीय जिलों से एक भी निरीक्षक को ऊधमसिंह नगर जनपद नहीं भेजा गया है।

जारी सूची के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद से निरीक्षक बसंती आर्य व जगदीश देउपा को अल्मोड़ा, बिजेंद्र शाह को पिथौरागढ़, प्रकाश दानू को नैनीताल तथा सलाउद्दीन को बागेश्वर, प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, जबकि अल्मोड़ा जनपद से अरुण कुमार, राजेश यादव व नासिर हुसैन को भी पिथौरागढ़ एवं श्वेता दिगारी व अजय लाल साह को बागेश्वर भेजा गया है। बागेश्वर जनपद से राजेंद्र रावत व त्रिलोक राम को अल्मोड़ा जबकि पिथौरागढ़ से प्रभात कुमार व मोहन पांडे को बागेश्वर और हिमांशु पंत को अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है।