हड़बड़ी में गलत ट्रेन में चढ़ा यात्री चलती ट्रेन से कूद कर हुआ चोटिल, आरपीएफ की टीम ने घायल यात्री को अस्पताल में कराया भरती

A passenger who boarded the wrong train in a hurry got injured by jumping from a moving train, the RPF team admitted the injured passenger to the hospital.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लाल कुआं। बरेली की ट्रेन की बजाय हड़बड़ी में काशीपुर की ट्रेन में चढ़ा यात्री चलती ट्रेन से कूदने पर बुरी तरह से जख्मी हो गया मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बरेली जाने वाली रेलगाड़ी में चढ़ने के बजाय एक यात्री गलती से काशीपुर जाने वाली रेलगाड़ी में चढ़ गया, जैसे ही उक्त रेलगाड़ी उलटी दिशा में काशीपुर की ओर को जाने लगी तो यात्री को गलती का एहसास हुआ, आनन-फानन वह रेलगाड़ी से तेजी से उतरा तो निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर चार में सिर के बल गिर गया, जिसके चलते गंभीर रूप से जख्मी हो गया, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि
सुनील बाबू 45 वर्ष शाहजहांपुर में पल्स पोलियो कार्यालय में कार्य करता हैं, वहां से पोलियो के सैंपल लेकर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जाता हैं, मेडिकल कॉलेज से वापस लौटते समय शनिवार की शाम 4:55 पर बरेली वाली ट्रेन के बजाय वह काशीपुर जाने वाली रेलगाड़ी में बैठ गया, साथी यात्रियों ने बताया कि जिस ट्रेन में वह बैठा है वह तो काशीपुर को जा रही है, तथा वह ट्रेन बरेली की ओर को जाने के बजाय पीछे काशीपुर की ओर को जा रही थी, जिससे घबरा कर सुनील बाबू तेजी से ट्रेन से उतर गया, तेजी से उतरने के चलते वह सिर के बल प्लेटफार्म पर गिर गया, जिसे साथी यात्रियों एवं आरपीएफ के जवान डीएस राणा ने उठा कर प्लेटफार्म में लिटाया, स्टेशन मास्टर पुष्कर सिंह समेत आरपीएफ के जवानों ने आधा घंटे तक 108 में कॉल लगाया परंतु कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद लालकुआं कोतवाली के पुलिस कर्मियों के सहयोग से रेलवे सुरक्षा बल के जवान घायल यात्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले गए जहां उसे भर्ती कराया, फिलहाल उसका स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा द्वारा उपचार किया जा रहा है। चिकित्साधिकारी का कहना है कि घायल यात्री के स्वास्थ्य में कुछ सुधार अवश्य है परंतु उसका ऑक्सीजन का लेवल कम हो रहा है, जिसके चलते उसे ऑक्सीजन सिस्टम पर रखा गया है, तथा सिर पर खुली चोट होने के चलते टांके लगाए जा रहे हैं, इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल के अनुसार घायल यात्री के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, तथा घायल का उपचार किया जा रहा है।