लालकुआँ गौला मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के आसपास की तीन दुकानों को खाली करने का मौखिक फरमान, व्यापारियों में हड़कंप

खबर शेयर करें -

आज शनिवार को लालकुआँ गौला मार्ग पर स्थित स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग के आसपास की कच्ची पक्की तीन दुकानों को खाली किये जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल और स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह राणा ने दुकान स्वामियों को मौखिक रूप से खाली किये जाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

जिसके बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया आनन फानन में मौके पर पहुँचे प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी और व्यापार मंडल लालकुआँ के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में व्यपारियों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और रेलवे कार्यवाही का विरोध किया।

व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि रेलवे द्वारा मनमानी करते हुए कही भी जाकर अपनी भूमि बता कर व्यपारियों को भयभीत किया जा रहा है रेलवे भूमि के बाद जो भी दुकानें कई वर्षों से गौला रोड पर स्थित है जिन्हें खाली किये जाने की रेलवे की मंशा को कामयाब नही होने दिया जायेगा इसका सभी व्यापारी जमकर विरोध करेंगे।

वही रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल ने बताया की रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद करने के दौरान ट्रेन इन दुकानों की वजह से दिखाई नही देती है जिसको हटाने के लिये उच्चाधिकारियों के आदेश प्राप्त हुए है अतिक्रमण को स्वयं हटाने का अनुरोध किया गया है अब लिखित में नोटिस दिया जायेगा जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।