उत्तराखंड : ई रिक्शा चालक की निर्मम हत्या, शव की पहचान मिटाने के लिए सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला

खबर शेयर करें -

रुड़की।  गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा निवासी ई रिक्शा चालक मुन्ना (32) पुत्र मिथुवा की निर्मम हत्या कर दी गई। शव की पहचान मिटाने के लिए उसके सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया है।

16 मई की शाम से था लापता

मृतक के चेहरे की खाल उतरी हुई है। जिससे उसके चेहरे पर कैमिकल डालने की आशंका जताई जा रही है। मुन्ना 16 मई की शाम को लापता हो गया था। रविवार को मृतक मुन्ना का शव सालियर-मंगलौर बाईपास पर एक ढाबे के सामने भराव की जमीन के पास पड़ा मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मदरसों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर के सैन्य पराक्रम की गाथा, सिलेबस में शामिल होगी गाथा

 

शव को काले रंग की पॉलीथिन से ढका गया। मृतक के गले में बेल्ट बंधी हुई मिली। आशंका जताई जा रही है कि बेल्ट से गला घोटकर हत्या की गई है। दोपहर के समय कुछ लोग जब उधर से निकले तो उन्होंने काले रंग की पन्नी के नीचे शव होने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार में अंधी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश: मां को दी दर्दनाक मौत की सजा, शव को किया न्यूड

मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर मृतक के पिता मिथुवा की तहरीर पर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कैमिकल डालने की आशंका को देखते हुए डाॅक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही वीडियाेग्राफी भी कराई जा रही है।

सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि ई-रिक्शा चालक की ई-रिक्शा शनिवार की शाम को हाईवे से बरामद हो गई थी। उन्होंने बताया कि चेहरे पर कैमिकल डालने की बात अभी सामने नहीं आई है। चेहरे की खाल उतरी हुई है। मिट़टी में औंधे मुंह शव पड़ा होने की वजह से ऐसा हो