उत्तराखंड : शर्मनाक घटना, युवक ने गर्भवती महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पति के घर पहुंचने पर छत फांदकर भागा

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक महिला के घर में जबरन घुसा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद आरोपी छत के रास्ते से फरार हो गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल भी करवाया है.

पहले मारपीट की फिर बंधक बनाकर गर्भवती महिला से किया दुष्कर्म: दरअसल, बीती 11 अप्रैल की देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति की गैरमौजूदगी में एक युवक गर्भवती महिला के घर में जा घुसा. जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोप है कि महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  चेयरमैन के बाद अब इस महिला पार्षद ने पकड़ी अवैध शराब! बोलीं: "अगर हमें ही पकड़नी है तो चौकी बंद कर दो

महिला के पति के घर पहुंचने पर छत फांदकर भागा आरोपी: जब देर रात महिला का पति घर पहुंचा तो आरोपी छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गया. जिसके बाद महिला के पति ने पीड़िता को खोला. इस दौरान महिला ने आपबीती सुनाई. जिसे सुन पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़िता के पति ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन रील्स बनाना पड़ा भारी, दो युवक हिरासत में, हुई कार्रवाई

उधर, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. जहां फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए. वहीं, पीड़िता ने एक नामजद युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता की तहरीर के आधार पर विनीत उर्फ बंदर निवासी लिब्बरहेड़ी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. पुलिस की टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है. -शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने कांवड़ यात्रा 2025 के लिए शिवभक्तों को दी शुभकामनाएं, सुरक्षित यात्रा का दिया आश्वासन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें