उत्तराखंड : फंकी ऐप से दोस्ती कर लड़की के बनाए न्यूड वीडियो, चार लाख रुपये की डिमांड को किया मना तो सोशल मीडियो पर वीडियो की अपलोड

खबर शेयर करें -

रायपुर : एक युवक ने पहले युवती को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाया। इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके चार लाख रुपये की डिमांड की। युवती के इनकार पर आरोपी ने यह वीडियो वायरल कर डाली। इधर, पीड़िता की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत

यह भी पढ़े 👉 लालकुआं : गौला और अन्य नदियों में एक अक्टूबर से उपखनिज खनन निकासी कार्य होगा शुरू

एसओ कुंदन राम के अनुसार, एक युवती ने डीजीपी को शिकायत की थी। वह सोशल मीडिया पर एक फंकी नाम की ऐप का इस्तेमाल करती है। इस ऐप पर रिहान नाम के युवक से उसका संपर्क हुआ। कुछ समय बाद रिहान ने प्यार का इजहार किया तो युवती ने स्वीकार लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

धीरे-धीरे दोनों के बीच विश्वास बढ़ता गया। लेकिन, इसके बाद युवक ने वीडियो कॉल के दौरान युवती की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ली। जिसके बाद उसने धमकाया कि यदि उसने यह रकम नहीं दी तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। युवती के इनकार पर आरोपी ने व्हाट्सऐप ग्रुप, इंस्टाग्राम समेत तमाम मोबाइल ऐप पर वीडियो अपलोड कर दी।